Saturday, December 21, 2013

रिश्तों के भंवरजाल-2

हालाकिं पिछले कुछ  दिन भारतीय राजनीति के लिए एक शुभ दिन लेकर आया फिर भी मैं उसकी चर्चा अपने अगले लेख में करूँगा। काफी दिनों से मैं कोशिश कर रहा था कि मैं अपने इस लेख को जल्द से जल्द आपके पास पहुँचाऊ।

ये लेख लिखते समय मेरे दिमाग और दिल दोनों साथ दे रहे हैं तो मैं आपको ये बता दूं की मैं अभी सिर्फ 28 साल का हूँ। तो मैं जो कुछ भी लिखूँ. हो सकता है कि उसमे कुछ कमी हो तो मैं माफी चाहता हूँ।

ये लेख मैं उन तमाम लागों,नौजवानों को समर्पित करना चाहूँगा जिनकी नैया मझधार में फँसी है।

अगर आप अपने हमसफ़र से खुश नहीं हैं ,नाराज़ हैं, तो आइये कुछ तरीके देखें (मेरे हिसाब से) जहाँ आप एक नयी ज़िन्दगी की शुरुआत कर सकते हैं।

1. किसी भी रिश्ते की मजबूती दो चीजों पर निर्भर करती है - भरोसा और सच्चाई। अगर आपको लगता है कि आपके रिश्ते में दोनों चीज़ मौजूद है तो आप बधाई के पात्र हैं। अक्सर ये देखा गया है कि हम थोड़ी देर की ख़ुशी पाने के लिए अपने हमसफ़र से झूठ बोल देते हैं पर यकीन मानिए,यही थोडा थोडा छोटा छोटा हमारी ज़िन्दगी में एक दरार पैदा करने लगती हैं। जहाँ तक बात है भरोसे कि तो अपने हमसफ़र पर इतना भरोसा ज़रूर करें कि अगर आप अपने हमसफ़र को किसी पराये के साथ देखें तो इसका अन्य अर्थ न निकालें। मैंने कई ऐसे लोगों को देखा है। इसीलिए मैंने ऐसा लिखा।

2. किसी भी अच्छे रिश्ते में अहम् या घमंड की कोई जगह नहीं है। अक्सर ये देखा गया है कि किसी बात पर अगर लड़ाई हो जाए तो दोनों लोगों के मन में एक ही बात होती है कि पहले मनाने की पहल दूसरा करें ।हर बार मैं ही क्यूँ???? मैं आपसे पूछता हूँ कि अगर आप ऐसा कर देंगे तो क्या आप छोटे हो जाएँगे?? कतई नही। तो अपने अहम् को अपने रिश्ते में से हटा दें।

3. एक अच्छे रिश्ते की बोल चाल में गलत लब्जों या फिर यूँ कहें कि गालियों की कोई जगह नहीं है। अगर आपको लड़ाई ही करनी है तो गलत लब्जों का प्रयोग न करें। अब आप कहेंगे कि लड़ाई के वक़्त कौन इन चीजों पर ध्यान देगा?? तो मैं आपसे कहना चाहूँगा कि आप समय से ही अपनी बोल चाल की शैली पर ध्यान दें। मेरा ऐसा मानना है कि अगर मैं अपने हमसफ़र से 'तुम' की जगह ' आप' करके बात करूँ तो दोनों के बीच एक अच्छे वातावरण का निर्माण होता है।

4. बात करने से बात बनती है। तो जब भी आपको लगे कि आप दोनों के रिश्ते ठीक नहीं हैं तो उन सभी चीजों पर पूरी ईमानदारी से बात करें और यकीन कीजिये आप इसमें सफ़ल भी होंगे।हाँ पर आपका प्रयास ईमानदारी से होना चाहिए।

5. जब आपको लगे कि हालात कुछ ज्यादा ही ख़राब है और पानी सर के ऊपर से बह रहा है तो आप अपने बड़ों से संपर्क कीजिये। अक्सर ये देखा गया है कि लोग अपने बड़ों के पास जाने में काफी कतराते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि अगर इन्हें कुछ पता चल गया तो मेरी इज्ज़त को तो फालूदा हो जाएगा। जनाब ऐसा कुछ नहीं होगा। चुकिं उन्होंने आपसे ज्यादा दुनिया देखी है तो वो आपका बेहतर मार्गदर्शन कर सकते हैं।तो निः शंकोच अपने बड़ो से बात करे।

मेरे ख्याल से ये कुछ ऐसी बातें हैं कि आप अपने रिश्ते को एक बेहतर दिशा दे सकते हैं। ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ इन्हीं बातों से अपने रिश्ते को बेहतर कर सकते हैं। इनके अलावे भी बहुत सारी बातें हैं पर मुझे जो लगा मैंने लिखा।

बाकी सब कुछ आपके ऊपर छोड़ता हूँ और मैं आम आदमी पार्टी को बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूँ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए।

शुभ रात्रि

आकाश


No comments:

Post a Comment