नमस्कार
चलिये, आज कुछ और सीखा जाए। शायद आप लोगों में से बहुत को ये बातें पता होंगी। फिर भी मैंने सोचा कि एक बार बताने में क्या जाता है। तो चलिए आज हम SBI बैंक के ग्रीन चैनल काउंटर के बारे में बात करेंगे।
हो सकता है कि जब आप SBI बैंक के कोई भी शाखा जायें तो आप ऊपर दिए गए फोटो में जो मशीन दिखाया गया है, ऐसा कुछ देखने को मिले। अगर आपको ये मशीन दिखे तो आपको पैसे जमा करने या निकालने अथवा पैसे एक स्टेट बैंक के एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में भेजना है तो आप को फॉर्म भरने के कोई ज़रुरत नहीं है। ज़रुरत है तो सिर्फ आपके ATM कार्ड की। अपने ATM कार्ड को इस मशीन में स्वाइप कीजिये और पैसे जमा कीजिये या निकालए।
चलिये, आज कुछ और सीखा जाए। शायद आप लोगों में से बहुत को ये बातें पता होंगी। फिर भी मैंने सोचा कि एक बार बताने में क्या जाता है। तो चलिए आज हम SBI बैंक के ग्रीन चैनल काउंटर के बारे में बात करेंगे।
हो सकता है कि जब आप SBI बैंक के कोई भी शाखा जायें तो आप ऊपर दिए गए फोटो में जो मशीन दिखाया गया है, ऐसा कुछ देखने को मिले। अगर आपको ये मशीन दिखे तो आपको पैसे जमा करने या निकालने अथवा पैसे एक स्टेट बैंक के एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में भेजना है तो आप को फॉर्म भरने के कोई ज़रुरत नहीं है। ज़रुरत है तो सिर्फ आपके ATM कार्ड की। अपने ATM कार्ड को इस मशीन में स्वाइप कीजिये और पैसे जमा कीजिये या निकालए।
No comments:
Post a Comment