कल अखबार में एक खबर देखकर दिल को थोड़ी राहत पहुँची। हमारे भारत देश के अन्दर सबसे कीमती मानने जाने वाला "सोना" २०११ के बाद सबसे न्यूनतम स्तर पर आ गिरा। सोने में इस सप्ताह शुरु से ही गिरावट का रुख बना हुआ है और यह ३०००० रुपये प्रति १० ग्राम से नीचे बोला जा रहा था। बहरहाल, शनिवार को यह १२५० रुपये की रिकॉर्ड गिरावट के साथ २८३५० रुपये प्रति १० ग्राम के स्तर पर आ गया।चलिए अच्छा है। कम से कम आम आदमी के लिए कोई तो अच्छी खबर आई अंन्यथा हमारी गन्दी और इजुल फ़िज़ूल राजनीति ने तो हर अखबार को पूरी तरह से ढक रखा है।
१३ अप्रैल २०१३ के हिसाब से भारत के कुछ बड़े शहरों में सोने के दाम इस प्रकार हैं:-
शहर २२ कैरेट २४ कैरेट
दिल्ली २७४७८ रूपये २९९७५ रूपये
मुंबई २६९४१ रूपये २९३९० रूपये
कोलकाता २७४१३ रूपये २९९०५ रूपये
चेन्नई २७०६१ रूपये २९५२० रूपये
पटना २६३२० रूपये २८१५० रूपये
सौजन्य : http://www.sify.com/finance/gold_rates/ एवम http://www.indiagoldrate.com/gold-rate-in-patna.htm
जो लोग सोना खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये एक अच्छा मौका है। पर आप दुकानदार से पहले कीमत/मोल भाव कर लें।
अगले भाग में मैं कोशिश करूँगा ये समझाने की सोने को किस किस तरीके से आप खरीद सकते हैं। तब तक
इंतज़ार करें मेरे अगले भाग का,,
आकाश
English version Follows:
Delhi Rs 27478, Rs 29 975
Patna Rs 28150 Rs 26320
१३ अप्रैल २०१३ के हिसाब से भारत के कुछ बड़े शहरों में सोने के दाम इस प्रकार हैं:-
शहर २२ कैरेट २४ कैरेट
दिल्ली २७४७८ रूपये २९९७५ रूपये
मुंबई २६९४१ रूपये २९३९० रूपये
कोलकाता २७४१३ रूपये २९९०५ रूपये
चेन्नई २७०६१ रूपये २९५२० रूपये
पटना २६३२० रूपये २८१५० रूपये
सौजन्य : http://www.sify.com/finance/gold_rates/ एवम http://www.indiagoldrate.com/gold-rate-in-patna.htm
जो लोग सोना खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये एक अच्छा मौका है। पर आप दुकानदार से पहले कीमत/मोल भाव कर लें।
अगले भाग में मैं कोशिश करूँगा ये समझाने की सोने को किस किस तरीके से आप खरीद सकते हैं। तब तक
इंतज़ार करें मेरे अगले भाग का,,
आकाश
English version Follows:
Yesterday while going through the newspaper I came through one
of the news which sent much relief to my heart. In our India, Gold is
considered to be one of the most precious metal in our India .It has touched
near 1 and ½ year low at Rs 28350/-. As
on date i.e 19 Apr 10, gold prices are revolving around Rs 26000/-. The gold
rates of some of the famous cities of India are as follows (as on 14 Apr
13):-
City 22
Carat 24 Carat
Mumbai Rs 29
390 Rs 26 941
Kolkata Rs
27413 Rs 29 905
Chennai Rs 27061
Rs 29520
Courtesy: http://www.sify.com/finance/gold_rates/ alert
http://www.indiagoldrate.com/gold-rate-in-patna.htm
Those who want to buy gold; it’s a good opportunity for them.
Before you buy gold, check the rate of gold at a shop near you.
The next part I will try to explain the ways in which you
can buy gold.
Till then wait for my next part.
No comments:
Post a Comment