Sunday, March 31, 2013

मेरे जीवन की गलतियाँ भाग ३



दरसल स्पेशल २६ के कारण  मैंने अपने जीवन की गलतियाँ भाग ३ आज लिख रहा हूँ।

मैं पैसे इन्वेस्ट करते करते काफी कर्जे में डूब गया। यकीन मानिये एक ऐसा समय आया जब मैं ठीक से न सो सकता था और न जाग सकता था। पता नहीं मैंने अच्छी  तरह से आखरी रात कब गुजारी थी। मैं जीवन के एक ऐसे मोड़ पर खड़ा था जहाँ से आगे पूरा अँधेरा दिखता था। लेकिन कहते है कि हरेक समस्या का समाधान हमारे सामने होता है। साथ ही साथ ये भी कहना चाहूँगा कि इस दुनिया में हरेक मर्ज की दवा है। ज़रुरत उसे सिर्फ पहचानने की है।

तभी मेरे ज़िन्दगी में एक किताब आई। किताब का शीर्षक था " चिंता छोड़े और सुख से रहे". इस किताब के लेखक डेल कार्नेगी हैं। इस किताब को पढ़ते समय मैंने किसी भी  प्रॉब्लम का सामना करने की एक नायब युक्ति पाया। यकीन मानिये आप सिर्फ इन ४ कदम वाले तरीके से किसी भी प्रॉब्लम का सामना और उससे निकलने का तरीका ढूंढ सकते हैं।  तरीके इस प्रकार हैं :-

१.  मैं किस बारे में चिंतित हूँ, उसे लिखें।
२.  इससे निजात पाने के लिए मैं क्या क्या कर सकता हूँ, उन सारे तरीकों को लिखें।
३.  उन सारे तरीकों में से सबसे बढ़िया तरीका क्या होगा, ये थोड़ी देर गौर करने के बाद आप अपने आप अंदाजा लगा लेंगे।
४.  उस तरीके को तुरंत शुरू करें।

मैं पुरे दावे के साथ कह सकता हूँ कि आप अपने दिक्कत तो जल्द सुलझा लेंगे।

अगर आप उस किताब को ऑनलाइन या सेव करके रखना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं



बाकी आगे भाग में 


English Version Follows:-



Due to Specials 26, I am writing My Mistakes of life Part 3 now.

As I kept investing, I went into considerable debt. Do believe me, a time came when I was neither sleeping nor waking up properly. I couldn’t remember the last night when I had a good sleep. I was standing at such juncture of life where everything seemed black. But it’s a well known fact that we have got a solution to each and every problem of this world. It’s only we need to recognize that.

Then I came through a book in my life. Trust me It completely changed my Life. I would request you all to go through this book when ever u get sometime. The title of the book was "How to stop worrying and live happily."  The author of the book is Dale Carnegie.  At a page, I came across a method to find out the exact solution for any problem in this world. It’s been divided into four steps. Steps are as follows: -

1. Write for what things you are worried about?
2. Write all the ways you think can solve the problem.
3. Analyze all the methods for sometime and I am dam sure you will able to choose the best method to sort out the problem.
4. Start your method immediately.

I am sure you will get your solution easily and work done.


You can read or save the book by clicking here :


Rest in next part 




No comments:

Post a Comment