Saturday, March 23, 2013

मेरी लाइफ की गलतियाँ भाग - २



मैंने भी सत्यम कंपनी के कुछ शेयर ख़रीदे। कुल मिलाकर मैंने करीब २५० शेयर ख़रीदे २५ रूपये के भाव पर और करीब १ महीने के बाद उसे ५५ रूपये के भाव पर बेच दिए। एक महीने में करीब दुगना फायदा!!!!!!!!!!! कहते हैं कि अगर शेर के मुंह में अगर एक बार खून लग जाये तो फिर उसे सीधे साधे खाने में मज़ा नहीं आएगा। कुछ ऐसा ही मेरे साथ हुआ।

फिर ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में मैंने और पैसे लगाये। वो भी दूसरों के कहने पर। एक बात मैं ज़रूर कहना चाहूँगा कि इस दुनिया में आपको सपने दिखाने वाले बहुत मिलेंगे लेकिन जब आप गिरेंगे तो उनमें से कोई भी आपके पास नहीं होगा। लोगों ने मुझे भी ख्वाब दिखाए और मैं उनके जाल में फँसता चला गया। मैं अपने डूबते पैसे को बचाने के लिए और पैसे लगाये।

मेरी एक दिक्कत और भी थी। वो ये कि मेरे पास शेयर बाज़ार के बारे में कुछ क्या, थोड़ी भी जानकारी नहीं थी और मैंने पूछना मुनासिब भी नहीं समझा। और इस तरह मैं शेयर बाज़ार के जाल में फँसता चला गया।

एक बात और। मैंने कभी अपनी फैमिली से भी इस बारे मैं कोई ज़िक्र नहीं की। कह सकते हैं कि ये भी मेरी एक बहुत बड़ी भूल थी।


शेष अगले भाग में

आकाश


English Version Follows:-



I also bought some shares of Satyam company. Overall, I bought 250 shares at a price of Rs 25 and  after 1 month  i sold it a price of Rs 55. Nearly double gain in a month!!!!!

To make more money, i kept on investing and that also when others were telling me to do so. I would say that in this world People showed me the dreams and when I went entrapped in their nets, they were invisible.I kept on investing money to savy my principal amount.

I even had a problem. She got me to do something about the stock market, some have no idea and I did not even ask reasonable. And thus I went entrapped in the web of the stock market.

One more thing. I did not speak to my family about all these things. I can say that these were my some of the biggest mistakes.


Rest in next Part


No comments:

Post a Comment