यह ब्लॉग समर्पित है मेरे उन विचारों को जो मेरे दिमाग में मंडराते रहते हैं।समर्पित हैं मेरे उन घटनाओं को जो मेरे ज़िन्दगी में काफी मायने रखतेहै।समर्पित हैं उन घटनाओं को जो मुझे और मेरे ही जैसे और लोगों को प्रभावित करते हैं।समर्पित है उन लोगों को जो मेरी ज़िन्दगी में काफी महत्त्व रखते हैं और हाँ, उन्हें भी जिनकी ज़िन्दगी में मैं भी काफी महत्त्व रखता हूँ (हालाकिं ऐसे लोग काफी कम ही होंगे)।
No comments:
Post a Comment